दिल्ली-NCR प्रदूषण मामले पर SC में सुनवायी आज

Last Updated 13 Nov 2017 11:21:06 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग करने वाली ताजा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवायी करेगा.


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानलिवकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने वकील आर. के. कपूर की ओर से दी गयी अर्जी को स्वीकार करते हुए यह फैसला किया. कपूर ने अपने आवेदन में कहा है कि सड़कों पर उड़ रही धूल, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में पराली जलाये जाने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरे की हद तक बढ़ गया है.

पीठ ने कहा, हम प्रदूषण को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. उसने कहा कि वह पहले से सूचीबद्ध मुकदमों के बाद इस मामले पर आज ही सुनवायी करेगी.

ताजा याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि वह केन्द्र और संबंधित राज्यों और सड़कों की धूल तथा पराली जलाने पर नियंत्रण करने का निर्देश दे.

अर्जी में कारों के लिए ऑड-ईवन योजना को भी प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग की गयी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment