बीएसएफ-पाक रेंजर्स वार्ता में उठा सुरंग और घुसपैठ का मुद्दा

Last Updated 11 Nov 2017 05:30:34 AM IST

भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशकों के बीच यहां तीन दिन की वार्ता शुक्रवार को संपन्न हो गयी.


बीएसएफ-पाक रेंजर्स वार्ता में उठा सुरंग और घुसपैठ का मुद्दा

दोनों पक्षों के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी हुई जिसमें भारत ने सीमा पार से संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं, घुसपैठ की कोशिशों, सीमा पार से सुरंग बनाये जाने तथा मादक पदाथरें की तस्करी से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया. अगली बैठक अगले साल अप्रैल में पाकिस्तान में होगी.

वार्ता के विभिन्न दौर में बीएसएफ महानिदेशक के के शर्मा ने पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद सईद पाकिस्तान रेंजर्स से कहा कि सीमा पर शांति तथा स्थिरता बनाये रखने के लिए इन (उपरोक्त) मुद्दों का समाधान जरूरी है. बातचीत सकारात्मक तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और इसमें सीमाओं की मर्यादा बनाये रखने पर भी जोर दिया गया.

दोनों पक्षों ने लोगों के भूलवश एक दूसरे की सीमा में प्रवेश और इन्हें वापस भेजने के बारे में सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा की तथा नागरिकों से जुड़े मुद्दों को संवेदनशीलता तथा सावधानी से निपटाने पर बल दिया.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment