2022 तक भष्टाचार, गरीबी मुक्त होगा भारत: नीति आयोग

Last Updated 04 Nov 2017 06:00:32 PM IST

सरकार को सलाह देने वाली संस्था नीति आयोग ने कहा है कि भारत साल 2022 तक गरीबी, गंदगी, भष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और सांप्रदायिकता मुक्त नया भारत होगा.


नीति आयोग के चेयरमैन राजीव कुमार (फाइल फोटो)

नीति आयोग के चेयरमैन राजीव कुमार ने पिछले महीने राज्यपालों के सम्मेलन में न्यू इंडिया 2022 दस्तावेज पेश किया. इसके मुताबिक अगर भारत 8 प्रतिशत की वृद्धि दर से आगे बढ़ना जारी रखता है तो 2047 तक विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा. इसके साथ ही हम साल 2022 तक कुपोषण मुक्त भारत का सपना भी पूरा कर लेंगे.

दस्तावेज में दिखाया गया है कि सरकार 2019 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 500 से अधिक आबादी वाले (विशेष इलाकों में 250 से अधिक की आबादी वाले) वाले साथ गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ सकती है.



साथ ही, 2022 तक भारत में 20 विश्वस्तरीय उच्च शिक्षण संस्थानों की परिकल्पना की गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत चयनित सभी गांव 2022 तक आदर्श गांव का दर्जा प्राप्त कर सकते हैं. 

दस्तावेज में यहा गया है कि हमें 2022 तक  भारत को गरीबी मुक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment