बैंकों में नयी पूंजी डालने का कदम ऐतिहासिक, कारोबार को बढ़ावा मिलेगा : शाह

Last Updated 25 Oct 2017 12:45:46 AM IST

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने बैंकों में नयी पूंजी डालने के लिये 2.11 लाख करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध कराये जाने की सरकार की घोषणा को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे केवल कारोबार को ही फायदा नहीं होगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.


भाजपा प्रमुख अमित शाह (file photo)

उन्होंने 6.92 लाख करोड़ रुपये ढांचागत क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में खर्च को लेकर की गयी घोषणा की भी सराहना की.

उन्होंने बैंकों में नयी पूंजी डालने के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली को बधाई दी और इसे ऐतिहासिक बताया.  

एक ट्वीट में शाह ने कहा कि साहसी फैसले से केवल कारोबार को ही प्रोत्साहन नहीं मिलेगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि राजमागरे पर खर्चे से विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना तैयार होगी और अर्थव्यवस्था को नयी गति मिलेगी.

इससे पहले, जेटली ने आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिये ढांचागत क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में 6.92 लाख करोड़ रुपये खर्च करने और एनपीए के बोझ तले दबे सरकारी क्षेत्र के बैंकों का पूंजी आधार मजबूत बनाने के लिये उनमें दो साल में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment