उपराष्ट्रपति नायडू को इलाज के बाद एम्स से मिली छुट्टी

Last Updated 21 Oct 2017 04:09:40 PM IST

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को शनिवार को एजिंयोप्लास्टी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई.


उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

68 वर्षीय नायडू को शुक्रवार को हृदय से संबंधित समस्या, शुगर और उच्च रक्तचाप की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था.

एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के बाद उनका टेस्ट किया गया.

एम्स की तरफ से शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, नायडू का शुक्रवार को विस्तृत रूटिन मेडिकल चेकअप किया गया.



कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर बलराम भार्गव की निगरानी में स्ट्रेस थैलियम टेस्ट के बाद एंजियोग्राफी की गई जिसमें पता चला की एक मुख्य धमनी में कुछ रूकावट की समस्या है जिसके बाद एक स्टेंट लगाया गया.

बुलेटिन के अनुसार, "उनका स्वास्थ्य अब बढ़िया है और उन्हें तीन दिनों तक पूर्ण विश्राम और किसी भी आगुंतको को उनसे नहीं मिलने की सलाह दी गई है."

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment