कलाम को राष्ट्र ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Last Updated 15 Oct 2017 03:08:52 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज राष्ट्र ने पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन अबुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम को उनकी 86 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.


(फाइल फोटो)

कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में डा. कलाम को पुष्पांजलि दी. इस अवसर उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में डा. कलाम के योगदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते.       

उप राष्ट्रपति ने डा. कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह भारत को वर्ष 2020 तक पूर्ण विकसित देश के रुप में देखना चाहते थे और उन्हें यह भरोसा था कि देश यह उपलब्धि हासिल कर सकता है. उन्होंने देश को रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई.      

प्रधानमंत्री ने डा. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका असाधारण व्यक्तित्व करोड़ों को प्रेरणा देता है.



केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने भी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक टवीटर पर कहा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं‘मिसाइल मैन’डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत शत नमन.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment