भाजपा महिला विरोधी नहीं : सुषमा स्वराज

Last Updated 14 Oct 2017 08:14:11 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विपक्ष द्वारा भाजपा को 'महिला विरोधी पार्टी' कहे जाने पर आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छह महिला कैबिनेट मंत्री हैं.


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज टॉउन हॉल में संबोधित करते हुए.

स्वराज ने अहमदाबाद में महिला टॉउन हॉल में कहा, "मोदी की कैबिनेट में छह महिला मंत्री हैं, जिनमें से दो सुरक्षा संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) में शामिल हैं."

उन्होंने कहा कि इसके पहले कोई भी महिला सीसीएस की सदस्य तक नहीं थी और सीसीएस के चार सदस्यों में दो महिलाएं हैं.

स्वराज ने कहा, "विपक्षी भारतीय जनता पार्टी को महिला विरोधी पार्टी कह रहे हैं, लेकिन पार्टी ने देश को चार महिला मुख्यमंत्री और चार महिला राज्यपाल दिए हैं."



उन्होंने कहा कि भाजपा महिला सशक्तिकरण में बहुत आगे है.

उन्होंने कहा, "पार्टी महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता से जुड़े सभी मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है."

सुषमा के अलावा निर्मला सीतारमण, उमा भारती, मेनका गांधी, हरसिमरत कौर बादल और स्मृति ईरानी कैबिनेट स्तर की मंत्री हैं.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment