फिर पार्टी लाइन से हटकर बोले वरुण गांधी, EC को बताया बिना दांत का शेर

Last Updated 14 Oct 2017 03:55:31 PM IST

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार और पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है.


बीजेपी सांसद वरुण गांधी

उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर तीखे सवाल उठाए हैं और उसे बिना दांतों की शक्तियों वाला संस्थान कहा है.

वरुण गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि यह वास्तव में एक बिना दांतों वाला शेर है." उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि संविधान का अनुच्छेद 324 कहता है कि चुनाव आयोग चुनावों का नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण करता है, लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है?

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के भीतर चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं सौंपने पर आयोग ने अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की मान्यता रद्द नहीं की है

वरुण ने चुनाव आयोग की शक्तियों को सीमित बताते हुए कहा कि आयोग के पास चुनाव संपन्न होने के बाद केस दर्ज करने का भी अधिकार नहीं है. ऐसा करने के लिए आयोग को सुप्रीम कोर्ट के पास जाना पड़ता है.

वरुण का यह बयान ऐसे समय आया है जब हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषित नहीं होने को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है.

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी ने बगावती तेवर दिखाए हों. इससे पहले वह रोहिंग्या शरणार्थियों का भी पक्ष ले चुके हैं.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment