आरुषि हत्याकांड: तलवार दंपति के वकील को मिली कोर्ट की कॉपी, सोमवार को हो सकती है रिहाई

Last Updated 14 Oct 2017 01:40:59 PM IST

आरूषि और हेमराज की हत्या के मामले में, राजेश और नूपुर तलवार को बरी करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति तलवार दंपती के वकीलों को मिल गई है.


फाइल फोटो

तलवार के एक वकील ने बताया कि आदेश की प्रति गाजियाबाद में विशेष सीबीआई अदालत को सोमवार को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद डासना जेल के अधिकारियों को दंपती को बरी करने के लिए यह प्रति मुहैया कराई जाएगी.
    
गाजियाबाद की अदालतों में दूसरे शनिवार को छुट्टी रहती है. आदेश की प्रति कल शाम हासिल हुई है.
    
आरूषि की रिश्तेदार वंदना तलवार ने बताया, हमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की एक प्रमाणित प्रति मिली है. ऐसी संभावना है कि राजेश और नूपुर तलवार सोमवार को जेल से रिहा हो जाएंगे.  
     
राजेश और नूपुर तलवार आरूषि और हेमराज की हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने तथा उम्र कैद की सजा मिलने के बाद गाजियाबाद की डासना जेल में नवंबर 2013 से बंद हैं.
    
राजेश और नूपुर दोनों ही दंत चिकित्सक हैं. दोनों ने उम्रकैद के फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. एक सप्ताह पहले उच्च न्यायालय ने इस दंपत्ति को इस दोहरे हत्याकांड मामले में बरी कर दिया .

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment