सीतारमन ने चीनी सैनिकों को बताया 'नमस्ते' का मतलब

Last Updated 09 Oct 2017 06:29:32 AM IST

सिक्किम सेक्टर में डोकलाम गतिरोध समाप्त होने के बाद नाथुला पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा सद्भावनापूर्ण कदम उठाया.


सीतारमन ने चीनी सैनिकों को बताया 'नमस्ते' का मतलब

उन्होंने यहां चौकी पर तैनात चीनी सैनिकों के साथ संवाद किया और उन्हें 'नमस्ते' का मतलब समझाया.

रक्षा मंत्री के इस कदम से सीमा पर कुछ समय के लिए माहौल पूरी तरह सद्भावनापूर्ण और भावनात्मक हो गया. सीतारमण शनिवार को चीन से लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा के तहत नाथुला गई थीं. वहां उन्होंने चीनी चौकी पर तैनात सैनिकों से ‘नमस्ते’ कर संवाद किया. चीनी सैनिकों ने भी जवाब में नमस्ते कर उनका अभिवादन किया.



बाद में रक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल पर इस सद्भावनापूर्ण माहौल का एक वीडियो अपलोड किया गया. वीडियो में चीन का एक सैनिक अपने साथियों का रक्षा मंत्री से परिचय कराता नजर आ रहा है.

सीतारमण चीनी सैनिकों को हाथ जोड़कर नमस्ते का मतलब समझाती दिख रही हैं. इसके जवाब में चीनी सैनिकों ने भी गर्मजोशी से उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते कर उनका अभिवादन किया है.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment