जीएसटी में रियायत ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ : कांग्रेस

Last Updated 07 Oct 2017 04:03:02 PM IST

कांग्रेस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सम्बन्धित कल घोषित राहतों को ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ करार देते हुए कहा है कि यह कदम गुजरात विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है.


कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

लेकिन इसमें कृषि तथा कपड़ा क्षेत्र को रियायत न देकर मोदी सरकार ने आम जनता को एक बार फिर निराश किया है.
       
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष प्रेस कांफ्रेंस में जीएसटी के तहत कुछ वर्गों को दी गयी अंतरिम राहत का स्वागत किया, लेकिन सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले कृषि एवं कपड़ा क्षेा तथा आम आदमी के इस्तेमाल की वस्तुओं मे राहत न देने के लिए सरकार की आलोचना की.



सुरजेवाला ने कहा कि यह उम्मीद की जा रही थी कि प्रधानमंत्री, वित्त मंज्ञी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के गहन विचार विमर्श के बाद जीएसटी से बढ़ी मंहगाई से परेशान आम जनता को कुछ राहत देंगे, लेकिन यह मा चुनाव की तैयारी नजर आया.
     
सरकार पर जीएसटी से जुड़े ढांचागत मुद्दों को सुलझाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कल ठोस फैसले लेने की बजाय टीडीएस एवं टीसीएस रिवर्स चार्ज प्रणाली तथा इ-वे बिल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को मार्च-अप्रैल 2018 तक टाल दिया गया है. 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment