आईएस की कैद से रिहा होकर भारत लौटे फॉदर टॉम उजुन्नलिल, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से की मुलाकात

Last Updated 28 Sep 2017 03:27:48 PM IST

मन में डेढ़ साल से अधिक समय तक कैद में रहने के बाद हाल में रिहा हुए केरल के पादरी फादर टॉम उजुन्नलिल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया.


फॉदर टॉम उजुन्नलिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा था और क्षेत्र के देशों के लगातार संपर्क में था जिससे उनकी सुरक्षित रिहाई में मदद मिली.
     
विज्ञप्ति में कहा गया, वैटिकन सिटी में आवश्यक आराम और स्वास्थ्य लाभ के बाद फादर टॉम आज घर लौट आए. उनके पहुंचने पर उनकी अगवानी पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) केजे अल्फोंस ने की. फादर टॉम ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भी मुलाकात की. 
     
मंत्रालय ने कहा कि फादर उजुन्नलिल का चार मार्च 2016 को अदन में एक अज्ञात समूह के आतंकी हमले की कथित घटना में अपहरण कर लिया गया था और उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment