कोविंद ने केदारनाथ बदरीनाथ में लगाया चंदन का पौधा

Last Updated 24 Sep 2017 03:23:38 PM IST

पद संभालने के बाद अपने पहले उत्तराखंड दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सपरिवार केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान के दर्शन किये.


(फाइल फोटो)

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने बताया कि राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, अपनी पत्नी और देश की प्रथम महिला सविता तथा अन्य परिजनों के साथ राष्ट्रपति पहले केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन कर उनका रूद्राभिषेक किया.
    
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपमुख्य कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति ने केदारनाथ में करीब आधा घंटा समय बिताया और मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना और भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया.
    
केदारनाथ में दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति ने गौचर में करीब एक घंटा विश्राम किया जिसके बाद वह बदरीनाथ गये.


    
मंदिर पहुंचने पर कोविंद ने भगवान विष्णु के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की.
    
इससे पहले, सुबह केदारनाथ के लिये रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने राजभवन परिसर में चंदन का एक पौधा लगाया. राष्ट्रपति की पत्नी एवं राष्ट्र की प्रथम महिला सविता ने भी परिसर में चंदन का पौधा लगाया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment