मेरी आर्थिक नीतियों पर शक करने वाले गलत साबित हुए : मनमोहन

Last Updated 24 Sep 2017 04:09:11 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वैीकरण जारी रहेगा और 25 साल पहले जो देश की नई नीतियों को लेकर संदेह करते थे, वे गलत साबित हुए हैं.


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि आर्थिक नीतियों का जोर और उसकी दिशा पिछले 25 साल से बरकरार है.

सिंह को 1990 के दशक की शुरुआत में किए गए आर्थिक सुधारों का सूत्रधार माना जाता है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने मोहाली (पंजाब) में इंडियन स्कूल आफ बिजनेस लीडरशिप सम्मिट, 2017 के 15वें सत्र में शुक्रवार शाम यह बात कही.

उन्होंने कहा, आप सभी को पता है कि 1991 में हमने अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए नया रुख अपनाया. इसमें घरेलू और बाह्य अर्थव्यवस्था दोनों में प्रगतिशील उदारीकरण शामिल है.

इस दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और साथ ही गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वालों के अनुपात में भी कमी आयी.

सिंह ने कहा, नि:संदेह कई चुनौतियां हैं. खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में. साथ ही आय एवं संपत्ति में असमानता को पाटने के लिए व्यावहारिक उपाय किये जाने की जरूरत है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment