सुषमा ने उच्चायोग को पाकिस्तानी मरीज को वीजा देने का निर्देश दिया

Last Updated 28 Jul 2017 05:04:00 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चयोग को इलाज के लिए भारत आने के इच्छुक एक पाकिस्तानी नागरिक को वीजा देने का निर्देश दिया है.


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

सुषमा ने हिजाब आसिफ नामक एक पाकिस्तानी महिला द्वारा  विदेश मंत्री से तत्काल हस्क्षेप करने  की मांग करने के बाद भारतीय उच्चयुक्त गौतम बंबावाले को यह निर्देश दिया.

अपने अनुरोध पर सुषमा के तत्काल कदम उठाने से प्रसन्न हिजाब ने सुषमा की सराहना कि और कहा कि अगर सुषमा उनके देश की प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान बदल गया होता.

पाकिस्तानी मरीज को वीजा देने के निर्देश देने के कुछ देर बाद हिजाब ने ट्वीट किया, सुषमा स्वराज आपको क्या कहूं? सुपरवूमन ? आपकी उदारता को बयां कराने के लिए शब्द ही नहीं हैं. आपसे प्यार करती हूं और आपकी सरहना करने से खुद को रोक नहीं सकती.  

इससे पहले हिजाब के आवेदन पर सुषमा ने आश्चर्य जताया था कि पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मरीज को वीजा देने के लिए सिफारिशी पत्र से इंकार कर दिया है.दरअसल, यह पाकिस्तानी नाकरिक लिवर के रोग से ग्रस्त है और इलाज कराने के लिए भारत आना चाहती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment