मुखर्जी ने हमेशा संविधान की मर्यादा रखी : जेटली

Last Updated 24 Jul 2017 08:01:45 PM IST

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को संविधान का संरक्षक बताया जिन्होंने हमेशा इसकी गरिमा बरकरार रखी.


(फाइल फोटो)

जेटली ने फेसबुक पोस्ट में कहा, प्रणबदा में गजब का आकषर्ण है जिसके कारण उनके अनेक प्रशंसक हैं. वह उनसे मुलाकात करने वालो की तबियत खुश कर देते हैं.  वह उनसे बात करने वालों को एकदम सहज कर देते हैं. 
        
उन्होंने कहा, दिन ब दिन उनका कद बढ़ता गया. एक वरिष्ठ मंत्री से राष्ट्रपति तक बदलाव अनुकरणीय है. एक राष्ट्रपति के तौर पर वह बिल्कुल निष्पक्ष रहे और खुद को एक सलाहकार के तौर पर रखा और अपनी सरकारों का मार्गदर्शन किया. 
        
संसद के सदस्यों ने रविवार को निवर्तमान राष्ट्रपति को संसद के केंद्रीय हॉल में एक समारोह में विदाई दी. वह सोमवार को पद छोड़ेगें.


        
जेटली ने कहा, उनका राष्ट्रपति पद का कार्यकाल एक राजनीतिक नेता के असाधारण करियर का चरम उत्कर्ष है. भारत में उनके जैसे कुछ ही नेता हुए हैं जो कि अपने राजनीतिक जुड़ाव और पद से उपर उठकर राजनेता बने. प्रणबदा एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने हर उस पद की गरिमा बढ़ा दी जहां वह रहे .  
        
जेटली ने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर मुखर्जी निवर्विाद रूप से संविधान के संरक्षक रहे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment