देश ईमानदारी की ओर बढ रहा है : मोदी

Last Updated 24 Jul 2017 07:56:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार की नीयत पर जनता के भरोसे का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि जनता ईमानदारी चाहती है और देश इस ओर आगे बढ़ रहा है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

श्री मोदी ने दिल्ली में राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के साथ बैठक में कहा कि पिछले चुनावों में मिले जनादेश को ध्यान में रखते हुए अर्थ-नीति में नरमी से निर्णय लेने से देश का भला नहीं होगा. यह बात देश की 125 करोड़ जनता भली-भांति समझती है.
               
राजस्थान के भाजपा सांसदों ने भी कहा कि वस्तु एवं सेवाकर, नोटबंदी एवं गाँव, गरीब और किसानों के लिए उठाये गए कदमों की सफलता से जन-जन में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है.
           
प्रधानमंत्री ने सांसदों को अपने क्षेत्र और इलाके की तस्वीर बदलने के लिए नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आवान करते हुए कहा कि जन-प्रतिनिधियों को जन-भागीदारी से जल-संचय, मध्यान भोजन, कुपोषण निवारण, मुद्रा योजना और कृषि फसल योजना जैसी गरीब कल्याणकारी पहलों का प्रसार करना चाहिए 7 इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि नदियों पर छोटे चेक डैम बनाकर तालाब बनाये जा सकते हैं और इससे ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा दिया जा सकता है.
             
श्री मोदी ने कहा कि संसद पुस्तकालय में सांसदों के लिए वस्तु एवं सेवाकर हेल्प-डेस्क शुरू हो रहा है, जिसमें सांसद, वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर के ऐतिहासिक निर्णयों में आम जनता का भरोसा बढ़ा है और उनका अप्रत्याशित समर्थन मिला है. बैठक में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार भी उपस्थित थे.


               
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों से मिले थे. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी ली थी.
          
प्रधानमंत्री संसद सा के दौरान विभिन्न राज्यों के पार्टी के सांसदों से बारी-बारी से मुलाकात करके शासन व्यवस्था और राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment