नियंत्रणरेखा के निकट पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद

Last Updated 15 Jul 2017 07:21:02 PM IST

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रणरेखा के पास राजौरी सेक्टर में आज पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी और मोर्टार हमले में एक भारतीय जवान शहीद हो गया. रक्षा प्रवक्ता ने यहां इसकी जानकारी दी.


पाकिस्तानी गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद (फाइल फोटो)

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले लांस नायक मोहम्मद नसीर (35) भारत की अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी और मोर्टार दागने के दौरान शहीद हो गए.

उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में भारतीय चौकी पर अकारण ही आज दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का मजबूती और प्रभावी तरीके से जवाब दिया. नियंत्रणरेखा के बालाकोट, पंचग्रीयन, नायका और मंजाकोट में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और मोर्टार दागे.

उन्होंने बताया, जवाबी गोलीबारी में लांस नायक मोहम्मद नसीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.



प्रवक्ता ने बताया कि नसीर पुंछ जिले के अजौट गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी वसीम अख्तर हैं.

प्रवक्ता ने नसीर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक बहादुर और सच्चे सैनिक थे और उन्हें अपना काम बेहद पसंद था.  उन्होंने कहा, इस सर्वोच्च बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा.

उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में 12 जुलाई को पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment