पाकिस्तान ने ईद के दिन नियंत्रण रेखा के पास चौकियों पर मोर्टार व बम दागे: सेना

Last Updated 27 Jun 2017 02:14:27 AM IST

पाकिस्तानी सेना ने ईद-उल-फितर के अवसर की रात को स्वचालित हथियारों से गोलाबारी कर संघषर्विराम का उल्लंघन कियाय


पाकिस्तान ने ईद के दिन भी भारतीय चौकियों पर की गोलाबारी. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर मोर्टार दागे. सेना ने सोमवार की रात को ही इसकी जानकारी दी.

दिनभर पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास स्थिति काफी शांत रही क्योंकि लोग सोमवार को ईद मना रहे थे.

ईद के शुभ अवसर पर जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों ओर के सीमा सुरक्षा बलों ने आपस में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

जून में इन क्षेत्रों में अब तक पाकिस्तान 20 बार संघषर्विराम का उल्लंघन कर चुका है और दो बार घुसपैठ के प्रयास की भी घटना हो चुकी है, जिसमें तीन जवान समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी और 10 लोग घायल हो गये थे.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने भी इधर से जोरदार और प्रभावी जबाव दिया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment