चुनाव आयोग ने भिंड में BJP की पर्ची देने वाली VVPAT पर मांगी रिपोर्ट

Last Updated 01 Apr 2017 01:57:59 PM IST

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के भिंड में एक अभ्यास कार्यक्रम के दौरान वीवीपीएटी से केवल भाजपा के निशान वाली पर्चियां निकलने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.


चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

भिंड में अगले सप्ताह उपचुनाव होना है और यह अभ्यास के लिए किया जा रहा था.

आयोग के एक प्रवक्ता कहा, ‘‘हमने जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और शाम तक हम इस संबंध में कोई जवाब देंगे.’’

वीवीपीएटी एक ऐसी मशीन होती है जिससे निकली पर्ची यह दिखाती है कि मतदाता ने किस पार्टी को वोट दिया है. मतदाता केवल सात सेकेंड़ तक इस पर्ची को देख सकता है इसके बाद यह एक डिब्बे में गिर जाती है और मतदाता इसे अपने साथ नहीं ले जा सकता.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभ्यास के दौरान चाहे जो भी बटन दबाया गया उससे निकली पर्चियां यह दिखा रही थीं कि वोट भाजपा को गया है.

बटन कोई भी दबाओ, कमल को ही वोट देता है ये EVM

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मध्य प्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी सलीना सिंह ने पत्रकारों को समाचार पत्रों में यह न्यूज नहीं देने वर्ना उन्हें पुलिस थाने में हिरासत में रखा जाएगा यह कहते देखा गया था.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment