ट्रक संचालकों की 1 अप्रैल से देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

Last Updated 26 Mar 2017 08:41:49 PM IST

बीमा शुल्क और सरकारी शुल्क में अत्यधिक वृद्धि के विरोध में ट्रक संचालकों ने रविवार को एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है.


(फाईल फोटो)

ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल्स ओनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य सुभाष चंद्र बोस ने आईएएनएस से फोन पर हुई बातचीत में हड़ताल के आह्वान की जानकारी दी.

सुभाष ने कहा कि बीमा कंपनियों ने ट्रकों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम दरों में 50 फीसदी की भारी वृद्धि की है, जबकि केंद्र सरकार परमिट शुल्क सहित कई दरों में बढ़ोतरी की है.

बोस फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव भी हैं. उन्होंने कहा, "इन दो शुल्कों में वृद्धि के चलते मालवाहक वाहनों का संचालन वित्तीय रूप से लाभकारी नहीं रह गया है."



संगठन ने सभी सरकारी विभागों और मंत्रियों को हड़ताल से संबंधित चिट्ठी भेज दी है.

हालांकि दूध और कुछ आपातकालीन सामग्रियों की आपूर्ति सेवाओं को इस हड़ताल से दूर रखा गया है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment