शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने बीच यात्रा में ही छोड़ी ट्रेन

Last Updated 25 Mar 2017 10:04:15 PM IST

देश की सभी बड़ी एअरलाइनों द्वारा उड़ान प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ट्रेन से यात्रा करने को मजबूर हुए शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ शनिवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर नहीं उतरे और उन्होंने ट्रेन बीच में ही छोड़ दी.


शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ (फाइल फोटो)

शिवसेना के सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि वह गुजरात के वापी स्टेशन पर उतर गए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह मुंबई गए या अपने निर्वाचन क्षेत्र उस्मानाबाद चले गए.

ऐसी अटकलें हैं कि वह शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलेंगे जिन्होंने एअरलाइन के अधिकारी की चप्पल से पिटाई की घटना पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

एअर इंडिया और सभी बड़ी घरेलू एआरलाइनों द्वारा उड़ान प्रतिबंध लगाए जाने के कारण 57 वर्षीय सांसद शुक्रवार को शाम दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मुंबई के लिए अगस्त क्रांति एक्सपेस से रवाना हुए थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment