केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ पासिंग आउट परेड में कहा- देश की सीमाएं सील होंगी

Last Updated 25 Mar 2017 01:11:32 PM IST

ग्वालियर के टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सीमाओं को सील किए जाने का ऐलान किया है.


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

गृह मंत्री सिंह ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "देश की सीमाओं की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है. यही कारण है कि बीएसएफ के प्रति देश के लोगों का विश्वास और भरोसा बढ़ा है."

एक सवाल पर गृह मंत्री ने कहा, "सीमाएं सील की जाएंगी. जहां फेंसिंग हो सकती है, वहां फेंसिंग की जाएगी और जहां यह नहीं हो सकेगा, वहां तकनीक का सहारा लिया जाएगा."

देश में बढ़ती नक्सली घटनाओं पर उन्होंने कहा, "बीते ढ़ाई-तीन वर्षो के दौरान नक्सलवाद में 50 से 55 प्रतिशत की कमी आई है. पहले देश के 135 जिले नक्सल प्रभावित थे, जो वर्तमान में 35 जिले रह गए हैं. इन जिलों में भी नक्सली घटनाओं में कमी आई है."



उन्होंने कहा, "राज्य सरकारें अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह कर रही हैं. इसमें केंद्र सरकार पूरी मदद दे रही है. अर्धसैनिक बलों की 100 से अधिक बटालियन इन क्षेत्रों में तैनात हैं."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment