शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने उड़ान प्रतिबंध के बाद पकड़ी ट्रेन

Last Updated 25 Mar 2017 06:02:43 AM IST

एयर इंडिया के एक कर्मचारी से मारपीट करने पर घरेलू एअरलाइनों द्वारा लगाए गए उड़ान प्रतिबंध के चलते शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को शुक्रवार को ट्रेन से यात्रा करनी पड़ी.


शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ (file photo)

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मुंबई के लिए अगस्त क्रांति एक्सपेस से रवाना हुए.

अधिकारी ने बताया कि सांसद ने मुंबई राजधानी के एसी 2 टियर कोच नंबर ए-1 में तीन सीट बुक कराई हैं. उनके साथ एक व्यक्ति है.

उन्होंने बताया कि सांसद के साथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और मथुरा स्टेशन पर एक डॉक्टर ने उन्हें देखा.

ट्रेन के सुबह 10 बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment