मैं अपनी मृत्यु के लिए प्रार्थना करता था : पाकिस्तान से लौटा भारतीय सैनिक

Last Updated 24 Mar 2017 09:01:30 PM IST

पाकिस्तान में चार महीने तक जेल में रहने के बाद स्वदेश लौटे भारतीय सैनिक ने कहा कि वह पाकिस्तानियों की यातना से इतना परेशान हो चुका था कि अक्सर हिरासत के दौरान वह अपनी मृत्यु की प्रार्थना किया करता था.


भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण (फाइल फोटो)

भारत को 21 जनवरी को सौंपे गये चंदू बाबूलाल चव्हाण ने शुक्रवार को मुंबई में एक मराठी चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा, \'\'मेरे साथ मार-पीट की गयी. मैंने उनसे कहा: मुझे मार डालो. मुझे वह अन्त का मार्ग लगता था.\'\'

बाईस वर्षीय सैनिक पिछले साल के 29 सितंबर को सीमा पार पाकिस्तान चला गया था. गौरतलब है कि इसी दिन भारत ने पाकिस्तान पर लक्षित हमला (सर्जिकल स्ट्राइक) किया था. चव्हाण जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास तैनात था.

सीमा पार करने और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पकड़े जाने के बाद की स्थिति के बारे में चव्हाण ने कहा, \'\'उन्होंने मेरी जांच की, मेरे कपड़ों की तलाशी ली. मुझ पर काला कपड़ा डालकर एक वाहन में लेकर गये.\'\'

सैनिक ने कहा, \'\'मुझे एक कमरे में रखा गया था, जहां हर वक्त अंधकार रहता था. मुझे यह चीज समझ में नहीं आयी. बाथरूम और शौचालय भी कमरे में ही थे.\'\'

इस माह की शुरुआत में धुले जिलांतर्गत अपने पैतृक गांव बोरविहिर लौटे सैनिक ने चैनल से कहा, \'\'जब मैं अपने सिर को पटककर उनसे कहता था कि मुझे मार डालो तो वे मुझे इंजेक्शन दिया करते थे. वे मेरी पिटाई किया करते थे. एक ऐसा समय आ गया जब मेरी आंखों में आंसू भी नहीं आते थे.\'\'



भारतीय सैनिक चव्हाण ने कहा, \'\'मुझे दिन और रात का पता नहीं चल पाता था. मैं उन भयानक दिनों में अपने परिवार को याद किया करता था. मैं ईश्वर से मौत मांगता था.\'\'

पाकिस्तानी यातना को याद करते हुए उसने कहा, \'\'वे मुझे सुई के जरिये सीडेटिव दिया करते थे. कान से खून निकलने पर वे ड्रॉप डाला करते थे.\'\'

सैनिक ने कहा, \'\'एक समय मैंने खुद को कैदी बनाने वालों से कहा था कि उरी आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए मैंने सीमा पार किया था.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment