गोवा में ज्यादा दिन नहीं चलेगा भाजपा गठबंधन : शिवसेना प्रवक्ता

Last Updated 20 Mar 2017 05:59:26 PM IST

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि गोवा में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला गठबंधन जल्द ही टूट जाएगी और सरकार गिरेगी.


शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत (फाइल फोटो)

संजय राउत ने भाजपा के साथ दो क्षेत्रीय दलों और दो निर्दलीय विधायकों के गठबंधन को \'भ्रष्ट गठबंधन\' करार दिया.

राउत ने यहां पत्रकारों से कहा, \'मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्रालय छोड़कर सरकार बनाने और भाजपा को सत्ता में बनाए रखने के लिए गोवा आए. जबकि उन्हें पता है कि उनकी सरकार के पांव मजबूती से टिके नहीं हैं और वे जल्द ही लड़खड़ाएंगे. यह भ्रष्टों का गठबंधन है.\'

उन्होंने कहा कि जनादेश स्पष्ट रूप से भाजपा के खिलाफ था, लेकिन पर्रिकर ने सरकार चुरा ली और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी व गोवा फॉरवर्ड जैसी स्थानीय पार्टियों ने गोवावासियों के साथ विश्वासघात किया है, क्योंकि उन्होंने चुनाव तो भाजपा के खिलाफ मुद्दों पर लड़ा था. लेकिन नतीजे आने के बाद सत्ता के लालच में भाजपा का दामन थाम लिया.



राउत ने कहा, \'इन दोनों स्थानीय दलों ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन मतदान के बाद तुरंत पाला बदलते हुए भाजपा से जुड़ गए. यह गोवावासियों के साथ धोखा है. गोवावासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.\'

राउत ने यह भी कहा कि गोवा में शिवसेना को करारी हार मिली, इसके बावजूद वह गोवा में काम करते रहेंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment