मणिपुर चुनाव: इंफाल में PM मोदी की रैली आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Last Updated 25 Feb 2017 10:51:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मणिपुर के इंफाल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री इंफाल पश्चिम जिला स्थित लांगजिंग अचोउबा मैदान में यहां से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे.

इससे पहले शुक्रवार को पुलिस के सघन तलाशी अभियान के दौरान यहां दो स्थानों से एक हथगोला और एक बम बरामद किया गया.

राज्य के 6 उग्रवादी संगठनों की शीर्ष संस्था ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा के विरोध में शनिवार को पूर्ण बंद का ऐलान किया है. उग्रवादियों का कहना है कि उनकी यह यात्रा मणिपुर की जनता को धोखा देने के लिए है.

समन्वय समिति की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये बंद सुबह छह बजे से शुरू होकर मोदी के रवाना होने तक जारी रहेगा.

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हुए पुलिस ने राज्य की राजधानी में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस इबोम्चा की निगरानी तथा डीएसपी थानखोचोन और ओसी थैनगंपू की अगुआई में राज्य पुलिस कमांडोज ने तलाशी अभियान चलाया साथ ही घर घर जा कर सत्यापन किया.

60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में दो चरण में चार और आठ मार्च को मतदान होना है.

 

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment