मुंबई में भाजपा-शिवसेना को एकसाथ आना होगा: गड़करी

Last Updated 24 Feb 2017 04:22:29 PM IST

बीएमसी चुनाव में खंडित जनादेश आने के एक दिन बाद वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई नगर निगम पर नियंत्रण के लिए उनकी पार्टी और शिवसेना के पास हाथ मिलाने के अलावा और \'कोई विकल्प\' नहीं है.


भाजपा नेता नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

गडकरी ने कहा, \'\'अब स्थिति ऐसी है कि दोनों पार्टियों के लिए साथ आने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.\'\'

उन्होंने बताया, \'\'इस बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे लेंगे. दोनों परिपक्व हैं और मैं आश्वस्त हूं कि वे सही निर्णय लेंगे.\'\'
   
गडकरी ने एक मराठी टीवी चैनल से कहा, \'\'मुझे लगता है कि दोनों पार्टियों के नेता सूझबूझ और परिपक्वता का परिचय देकर निर्णय लेंगे.\'\'

उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र \'सामना\' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को निशाना बनाने की आलोचना की.

उन्होंने कहा, \'\'अगर हमारे (भाजपा) साथ दोस्ती रहेगी तब सामना में लिखी जा रही बातें नहीं लिखी जानी चाहिए. ऐसे में कैसे दोस्ती हो सकती है जब सामना रोजाना प्रधानमंत्री और हमारी पार्टी अध्यक्ष के बारे में अपमानजनक बातें लिखेगा?\'\'



गडकरी ने बताया, \'\'मुझे लगता है कि भाजपा और शिवसेना के बीच इतनी कडुवाहट नहीं आयी है कि इन चीजों से बचा नहीं जा सकता.\'\'

उन्होंने कहा कि शिवसेना को ध्यान रखना चाहिए कि दोनों पार्टियों के बीच सामना के कारण संबंध खराब नहीं होने चाहिए.

महाराष्ट्र नगर निकाय के चुनाव में भाजपा की जबर्दस्त जीत के एक दिन बाद गडकरी का यह बयान सामने आया है. भाजपा 10 में से आठ नगर निगमों में चुनाव जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है और बीएमसी चुनाव में शिवसेना के बाद दूसरे स्थान पर काबिज रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment