बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, आतंकवादी को मार गिराया

Last Updated 21 Feb 2017 11:11:09 AM IST

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और एक आतंकवादी को मार गिराया.


LoC पर घुसपैठ की कोशिश की नाकाम (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ के पास तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं जिसके बाद करीब आधी रात को यह घटना हुई.
   
उन्होंने बताया कि भीषण मुठभेड़ करीब 30 मिनट चली और फिर दूसरी ओर से गोलियां चलने की आवाज बंद हो गई.
   
तड़के तलाशी ली गई जिसके बाद बीएसएफ के दल को एक आतंकवादी का शव और उसके पास एक एके 47 रायफल, छह मैगजीन और रात के दौरान देखने में मदद करने वाला एक मोनोक्युलर नाइट विजन उपकरण मिला.


   
अधिकारियों ने बताया कि इनके अलावा एक काले बैग में एक अन्य एके मैगजीन, सूखे मेवे और फलों का रस मिला.
   
अधिकारियों ने कहा, ‘‘ऐसा समझा जाता है कि शेष आतंकवादी पर्वतीय इलाके और जंगल का फायदा उठाकर सीमा के दूसरी ओर भाग गए. सतर्क बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी.’’
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment