बीएमसी, नौ अन्य महानगर पालिकाओं के लिए मतदान, इन दिग्गजों ने भी डाला वोट

Last Updated 21 Feb 2017 09:14:49 AM IST

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका और नौ अन्य महानगर पालिकाओं के लिए मंगलवार को वोट डाले गए. यह चुनाव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. दस महानगरपालिकाओं के अलावा 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ.


बीएमसी के लिए मतदान जारी
  • महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 2 बजे तक 31 फीसदी मतदान
  • मुंबई में 1.30 बजे तक  32.1 फीसद वोटिंग हुई, वहीं ठाणे में 35.11 फीसद, पुणे में 30.52 फीसद, सोलापुर में 32 फीसद, नागपुर में 29.95 फीसद मतदान दर्ज किया गया.
  • शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई में अपना वोट डाला
  • मुंबई: सचिन तेंदुलकर वोट डालने के लिए पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे.
  • मुंबई: अभिनेता वरुण धवन बांद्रा में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. कहा, वोटर लिस्ट में नाम न मिलने से अपसेट हूं. यह अजीब बात है क्योंकि मैंने पिछले साल वोट डाला था. 
  • नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से बदलाव लाने के लिए वोट देने की अपील की.
  • शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई में बांद्रा ईस्ट में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
  • मुंबई: भाजपा नेता शाइना एनसी साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंची लेकिन वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं ढूंढ पाईं. बाद में अधिकारियों की मदद से औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वोट डाल पाईं.
  • सुबह 10 बजे तक मुंबई में 10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया
  • मुंबई: शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने शिवाजी पार्क के पोलिंग बूथ पर वोट डाला
  • अभिनेत्री रेखा ने मुंबई में बांद्रा के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला
  • मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क के पोलिंग बूथ पर वोट डाला
  • मुंबई: फिल्म निर्देशक जोया अखतर ने बांद्रा में पोलिंग बूथ पर डाला वोट
  • सोलापुर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अपना वोट डाला
  • नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपना वोट डाला
  • मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महालक्ष्मी में पोलिंग बूथ संख्या 214(11) पर वोट डाला
  • मुंबई के म्युनिसिपल कमिश्नर अजय मेहता ने पेडर रोड स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला
  • मुंबई में एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, नोटबंदी का इन चुनावों से कुछ लेना-देना नहीं है. हमें आगे बढ़ने की जरूरत है.
  • मुंबई: मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन भी मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
  • मुंबई: टीना अंबानी ने कोलाबा पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा, मुंबई शहर में अच्छे काम के लिए डाला वोट.
  • नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भावत ने वोट डाला

करीब 1.95 करोड़ मतदाता दस महानगरपालिकाओं के लिए प्रतिनिधियों को चुनेंगे. वहीं 1.80 लाख से अधिक मतदाता जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

कुल 3.77 करोड़ मतदाता मुंबई समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 17,331 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यह चुनाव फडणवीस ओर ठाकरे के लिए काफी महत्व रखता है, जिन्होंने आक्रामक तरीके से पार्टी का नेतृत्व किया है और धुंआधार अभियान चलाया है. दोनों दल दो दशक में पहली बार अलग-अलग स्थानीय चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस, राकांपा और मनसे भी चुनावी मैदान में है.

सहारिया ने बताया कि महानगरपालिकाओं के 1,268 सीटों के लिए 9,208 चुनावी मैदान में हैं. 11 जिला परिषदों के 654 सीटों के लिए 2,956 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 118 पंचायत समितियों के 1,288 सीटों पर 5,167 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इन चुनावों के लिए कुल 43,160 मतदान केंद्र बनाये गये. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए.
 

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment