नागालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग ने सीएम पद से इस्तीफा दिया

Last Updated 19 Feb 2017 09:07:56 PM IST

नागालैंड के मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग ने रविवार को सर्वसम्मति से चुने गए उम्मीदवार के लिए पद छोड़ने का फैसला लिया.


मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग (फाइल फोटो)

सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायकों को लिखे एक पत्र में जेलियांग ने कहा कि उन्होंने आंदोलनकारी समूहों और सरकार के बीच गतिरोध तोड़ने के लिए इस्तीफा देना का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्य बैंक्वेट हाल में एनपीएफ विधायकों की आपातकालीन बैठक बुलाई है. यह बैठक सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नागालैंड (डीएएन) विधायक दल की उसी जगह होने वाली बैठक के बाद होगी.

आंदोलन कर रहे जनजातीय समूह जेलियांग के 33 फीसदी महिला आरक्षण के साथ नगरीय निकाय के चुनाव कराए जाने के फैसले पर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.



साठ सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नागालैंड गठबंधन सरकार में निलंबित विधायक इमकोंग इमचेन, चार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के और 8 निर्दलीय सहित 48 एनपीएफ विधायक शामिल हैं.

शनिवार को 50 से ज्यादा विधायकों ने राज्य के एकमात्र लोकसभा सदस्य नेफियू रिओ के पक्ष में एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया. रिओ विधायक दल के नए नेता होंगे, वह जेलियांग का स्थान लेंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment