प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को बधाई दी, बोले आपके साथ काम करने को लेकर आशावान

Last Updated 20 Jan 2017 11:43:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और सहयोग की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर आशावान हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File photo)

ट्रंप के शपथ लेने के तत्काल बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर आपको बधाई. आपको शुभकामनाएं कि आप आने वाले वर्षों में अमेरिका को पहले से बड़ी उपलब्धियों की ओर ले जाएं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और सहयोग की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने को आशावान हूं.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे साझा मूल्यों और साझा हितों में निहित है.

ट्रंप ने आज अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment