अखिलेश यादव ने सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवाद दायर किया

Last Updated 17 Jan 2017 10:04:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक प्रतिवाद (केविएट) दायर किया और आग्रह किया कि यदि समाजवादी पार्टी का विरोधी धड़ा निर्वाचन आयोग के आदेश के खिलाफ कोई याचिका दायर करता है तो उसपर कोई आदेश पारित न किया जाए.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पार्टी के चुनाव चिह्न् \'साइकिल\' पर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा का अधिकार मान्य कर लिया.

सपा नेता रामगोपाल यादव ने अखिलेश की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवाद दायर किया.

अखिलेश की ओर से यह कदम इस संभावना के मद्देनजर उठाया गया है कि कहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव या उनके छोटे भाई शिवपाल यादव निर्वाचन आयोग के सोमवार के आदेश पर स्थगन के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा न खटखटा दें.

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मान्यता दी और उन्हें पार्टी का चुनाव चिह्न् \'साइकिल\' भी आवंटित कर दिया.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment