किसी भी धर्म या समुदाय का नाम नहीं लिया : साक्षी महाराज

Last Updated 11 Jan 2017 07:27:12 PM IST

अपने विवादास्पद बयान को लेकर चुनाव आयोग में तलब किए जा चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को कहा कि अपनी टिप्पणियों में उन्होंने किसी भी धर्म का नाम नहीं लिया था.


(भाजपा) सांसद साक्षी महाराज (फाइल फोटो)

सांसद ने धार्मिक नेताओं के बैठक में टिप्पणी की थी, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें समन जारी किया है.

उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक समान नागरिक संहिता की भी मांग की.

यहां भारतीय चुनाव आयोग के मुख्यालय से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने जो कुछ कहा था वह किसी जनसभा या चुनावी रैली में नहीं कहा. मैंने अपनी बात धार्मिक नेताओं द्वारा आहूत एक बैठक में रखी था."

महाराज ने कहा, "मैंने किसी धर्म या समुदाय का नाम नहीं लिया, बल्कि बढ़ती आबादी पर चिंता जताई. जनसंख्या हर हाल में नियंत्रित रहनी चाहिए. महिलाएं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हैं."

भाजपा सांसद महाराज को भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें आयोग ने कहा था कि प्रथम दृष्टया राय यह है कि उन्होंने \'खारिज करने योग्य बयान\' देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया.

भाजपा नेता साक्षी महाराज सात जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपनी टिप्पणी से विवादों में आ गए थे. उन्होंने कहा था-जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और इसलिए देश की समस्याएं भी बढ़ रही हैं, लेकिन हिंदू इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं. इसके लिए वे जिम्मेदार हैं, जो चार पत्नी और 40 बच्चे की बात करते हैं.



उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और आदर्श आचार संहिता लागू है. सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते व्यवस्था दी है कि धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर वोट देने के लिए की गई अपील चुनाव के कानूनी प्रावधान के तहत \'भ्रष्ट गतिविधि\' मानी जाएगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment