नोटबंदी विफल हो गई, इससे सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी: राहुल गांधी

Last Updated 27 Dec 2016 04:55:10 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम करने या काला धन पर रोक लगाने में कोई मदद नहीं मिली है. इसके बजाय इसने गरीबों की जिंदगी \'दयनीय\' बना दी है.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "नोटबंदी का भ्रष्टाचार और काले धन पर कोई असर नहीं हुआ है. काले धन को सफेद बनाने के लिए एक नए काले बाजार का उदय हुआ है."

संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसी विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल थे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि नोटबंदी देश के गरीब लोगों पर एक हमला है और इससे सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों के पास कोई नकदी नहीं है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment