मुरादाबाद में बोले मोदी- गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं, हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे

Last Updated 03 Dec 2016 03:25:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद में परिवर्तन रैली के दौरान नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार किया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी मेरा क्या बिगाड़ लेंगे. हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे.

नोटबंदी के बाद जनधन खातों में डाले गए बेहिसाब पैसों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जनधन खातों में जिन्होंने बेहिसाब पैसा डाला, वो जेल जाएंगे और उनका रुपया गरीब को मिलेगा.

मोदी ने नोटबंदी को लेकर बैंकों और एटीम के आगे लगी लाइनों को लेकर विरोधियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक लोगों को कतार में खड़ा किया. ये कतार कभी चीनी, कभी मिट्टी के तेल, कभी राशन के लिए लगती रही. लेकिन हमारी सरकार ने अब आखिरी कतार लगाई है. पीएम ने कतार में लगे देश के लोगों को धन्यवाद दिया.

देश को नकद लेनदेन से मुक्ति दिलाने का आह्वान करते हुए मोदी ने मोबाइल के जरिए खरीद फरोख्त करने का सुझाव दिया और नौजवानों से अपील की कि वे देशवासियों को मोबाइल के जरिए लेनदेन करना सिखायें.

उन्होंने कहा, ‘‘आपने वो सरकारें अब तक देखी हैं जो अपने लिए काम करती हैं. अपनों के लिए करने वाली सरकारें बहुत आईं. आपके लिए करने वाली सरकार भाजपा ही हो सकती है.’’
मोदी ने कहा, ‘‘इस देश को भ्रष्टाचार ने बर्बाद किया है. इस देश को भ्रष्टाचार ने लूटा है. गरीब का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. गरीब का हक छीना है. हमारी सभी मुसीबतों की जड़ में भ्रष्टाचार है.

कानून का उपयोग करके बेईमान को ठीक करना होगा. भ्रष्टाचार को ठिकाने लगाना होगा.’’

उन्होंने पूछा, ‘‘अगर कोई ये काम करता है तो वह गुनाहगार है क्या? कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है तो गुनाहगार है क्या? मैं हैरान हूं कि आजकल मेरे ही देश में कुछ लोग मुझे गुनाहगार कह रहे हैं. क्या मेरा यही गुनाह है कि भ्रष्टाचार के दिन पूरे होते जा रहे हैं? क्या यही मेरा गुनाह है कि गरीबों का हक छीनने वालों को अब हिसाब देना पड़ रहा है?’’

मोदी बोले, ‘‘हिन्दुस्तान की पाई पाई पर अगर किसी का अधिकार है तो सवा सौ करोड़ देशवासियों का है. मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. ज्यादा से ज्यादा (विरोधी) मेरा क्या कर लेंगे? हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे. ये फकीरी है, जिसने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान से गरीबी मिटनी चाहिए. भारत से गरीबी मिटनी चाहिए, बड़े प्रदेश से गरीबी खत्म हो तो देश की गरीबी कम होगी. गरीबी को मिटाना है तो बड़े राज्यों यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल से गरीबी मिटानी होगी.’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैंने केवल सांसद बनने के लिए यूपी से चुनाव नहीं लड़ा. बल्कि यूपी को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए इस राज्य से चुनाव लड़ा. वाराणसी के लोगों ने मुझे भरपूर आर्शीवाद दिया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लाल किले के प्राचीर से कहा था कि 1000 दिन में गांवों में बिजली पहुंचा दूंगा. अभी आधी अवधि भी नहीं बीती है लेकिन 950 गांवों में बिजली पहुंचा दी. घोषणाएं करने वाली कई सरकारें आयी लेकिन हिसाब देने वाली हमारी पहली सरकार है.’’ 

समयलाइव डेस्क एजेंसी इनपुट के साथ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment