प्रधानमंत्री ने देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी

Last Updated 28 Oct 2016 12:57:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को धनतेरस की बधाई दी.


प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को धनतेरस की बधाई दी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "धनतेरस के शुभ मौके पर बधाई."

धनतेरस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। Greetings on the auspicious occasion of Dhanteras.

— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2016

हिंदुओं के सबसे महत्वूपर्ण त्योहारों में से एक धनतेरस शुक्रवार को पूरे भारत और नेपाल में मनाया जाता है. इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है.

कार्तिक मास के तेरहवें दिन मनाए जाने वाले धनतेरस के साथ ही भारत के कुछ पूर्वोत्तर राज्यों और नेपाल में पांच दिवसीय त्योहारों का उत्सव शुरू हो जाता है.

धनतेरस को व्यापार के लिए बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन लोग सोना, चांदी जैसी कीमती धातुएं खरीदते हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment