शहीद बीएसएफ जवान सुशील कुमार का अंतिम संस्कार

Last Updated 25 Oct 2016 03:15:27 PM IST

सीमा की सुरक्षा के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पिहोवा में मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.


शहीद जवान सुशील कुमार का अंतिम संस्कार (फाइल फोटो)

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के कई सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की और स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी की थी जिसमें बीएसएफ के सुशील कुमार और गुरनाम सिंह शहीद हुए थे.

गुरनाम को तो मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उनके गांव में आखिरी विदाई दे दी गई.
     
शहर और आसपास के गांवों से आए बड़ी संख्या में लोग पिहोवा चौक से लेकर गुल्हा रोड पर स्थित कुमार के घर तक शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए कतारबंद थे.
    
सुबह करीब साढ़े सात बजे बीएसएफ की एक टीम उनका शव पिहोवा लेकर आई तो मुख्य चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई.

कुमार का पार्थिव शरीर कुछ देर के लिए उनके घर ले जाया गया और इसके बाद उन्हें श्मशान घाट ले जाया गया जहां अंतिम संस्कार किया गया. वहां रिश्तेदार और लोग शहीद बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई देने के लिए खड़े थे.
    
इससे पहले, समाज कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने राज्य सरकार की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित की.
    
बेदी ने हरियाणा सरकार की तरफ से कुमार के परिवार को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment