मोदी की लोगों से जवानों को दिवाली संदेश भेजने की अपील

Last Updated 23 Oct 2016 01:17:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सीमा पर तैनात जवानों को इस बार दीपावली के मौके पर बधाई देने के लिये एक अनूठा अभियान शुरु किया है


फाइल फोटो

और इसके तहत लोगों से सुरक्षा बलों को संदेश और पत्र लिखने की अपील  की है.

मोदी ने  सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैग के साथ संदेश टू सोल्जर्स अभियान की शुरुआत की है. इसमें एक  विशेष वीडियो के जरिये उन्होंने लोगों से सैनिकों को संदेश भेजने की अपील की है.

मोदी ने कहा  जब सवा करोड़ लोग जवानों के साथ खड़े होते हैं तो उनकी ताकत सवा करोड़ गुना बढ़ जाती है.
        
प्रधानमंत्रू की तरफ से इसे जारी करने के कुछ ही घंटों के भीतर इसने ट्विटर और फेसबुक पर काफी लोगों का ध्यान खींचा. लोग इसमें अपनी रुचि दिखाते हुये प्रधानमंत्री के  ऐप के जरिये जवानों को संदेश भेजने लगे.
 

जवानों के लिये सरकार की वेबसाइट माइगवडॉटइन और आकाशवाणी से भी संदेश भेजा जा सकता है. दूरदर्शन भी लोगों की भावनाएं जवानों तक पहुंचाने के लिए एक कार्यक्रम का प्रसारण करेगा.
      
प्रधानमंत्री के इस ऐप में जवानों को हाथ से लिखे संदेश भेजने का एक विशेष प्रबंध किया है.  इस अभियान से सुरक्षा बलों और लोगों के बीच आपसी संवाद बढ़ने की उम्मीद है.
        
गौरतलब है कि प्रधानमंी बनने के बाद से श्री मोदी ने दोनों दिवालियां सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मनायी हैं.    

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment