किरण बेदी के साथ कोई मतभेद नहीं, राहुल को अध्यक्ष बनाने का किया समर्थन- नारायणसामी

Last Updated 23 Oct 2016 12:48:05 PM IST

पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि राहुल गांधी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वक्त आ गया है कि वह पार्टी प्रमुख का पदभार संभालें.


पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (फाइल फोटो)

नारायणसामी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में सामने आई है जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी चलाने के संबंध में राहुल के कामकाज को लेकर सवाल उठाए थे.
    
क्या राहुल को पार्टी की कमान सौंपने का समय आ गया है, इस सवाल पर नारायणसामी ने कहा, ‘‘अगर राहुल को शीर्ष पद देने के बारे में कोई

प्रस्ताव आता है तो हमलोग इसका समर्थन करेंगे. उन्हें पार्टी प्रमुख के रूप से कार्यभार संभालना चाहिए. सोनियाजी हमारी अभिभावक रही हैं और वह हमेशा रहेंगी.’’
    
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल केंद्र और राज्य स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रैली का आयोजन किया. वे देशभर के लोगों से मिल रहे हैं.’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्य की उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ किसी तरह के मतभेदों की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों संविधान के तहत काम कर रहे हैं और मतभेद जैसी कोई बात नहीं है.
    
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे और उपराज्यपाल के बीच कोई मतभेद नहीं है. संविधान में स्पष्ट तौर पर उपराज्यपाल और कैबिनेट के अधिकारों के बारे में वर्णन है. संविधान के मुताबिक काम हो रहा है. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है.’’
    
सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है जब सेना ने इस तरह की कार्रवाई की हो. संप्रग सरकार के कार्यकाल में भी ऐसा हुआ है. ऐसे मुद्दों पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.’’
    
उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार सैन्य कार्रवाई से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment