पाकिस्तान को सीमा पर घुसपैठ बंद करनी होगी: महबूबा

Last Updated 21 Oct 2016 04:03:50 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि शांति वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण बनाना जरूरी है और इसके लिए आवश्यक है कि पाकिस्तान सीमा पार से घुसपैठ बंद करे.


जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
 
श्रीनगर में शुक्रवार को एक पुलिस समारोह की संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा, "पाकिस्तान को समझना होगा कि दोनों देशों की सीमा मिलती है और क्षेत्र में शांति बहाली के लिए बातचीत शुरू करनी होगी, जिसके लिए घुसपैठ बंद होनी चाहिए."
 
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता ने कहा कि विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफ्सपा) कश्मीर घाटी से आतंकवाद के बंद होने पर ही हटाया जा सकेगा.
 
उन्होंने कहा, "हमें अफ्सपा को हटाना होगा. लेकिन इसके लिए हमें सहयोग की जरूरत है. हम इसे खास अंतराल पर कर सकते हैं, लेकिन आतंकवाद को बंद करना होगा."
 
 

महबूबा मुफ्ती ने घाटी में पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों का विरोध करते हुए कहा कि इससे कश्मीर समस्या का हल नहीं निकलेगा.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment