त्यौहार के मौसम में लखनऊ-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 6 फेरों में चलाने का निर्णय

Last Updated 01 Oct 2016 06:42:18 PM IST

अक्टूबर के साथ ही देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है, इस त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है.


(फाइल फो़टो)

इसी के तहत रेल प्रशासन ने लखनऊ से मुंबई तक जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को छह फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन-मुंबई सेंट्रल-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष गाड़ी का संचालन छह फेरों में किए जाने का फैसला किया है.

इस निर्णय के तहत 9013 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक वृहस्पतिवार 6,13, 20, 27 अक्टूबर, 3 एवं 10 नवंबर को चलाई जाएगी. 9014 लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष गाड़ी लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक शुक्रवार 7, 14, 21, 28 अक्टूबर, 4 एवं 11 नवंबर को चलाई जाएगी.



फलस्वरूप 9013 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से 19.45 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, उज्जैन, बीना, झांसी, उरई और कानपुर सेंट्रल से होते हुए लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 9014 लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष गाड़ी लखनऊ जंक्शन से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से, उरई, झांसी, बीना, उज्जैन, बड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली से होते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, पेंट्रीकार का एक, जनरेटरयान के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment