सेना प्रमुख ने सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जवानों की प्रशंसा की

Last Updated 01 Oct 2016 05:56:07 PM IST

भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले जवानों की शनिवार को व्यक्तिगत रूप से प्रशंसा की.


सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग (फाइल फोटो)

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू के दौरे पर पहली बार आए सेना प्रमुख ने इस घटना के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर सेना की तैयारी का जायजा लिया.

सेना प्रमुख ने भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आई तल्खी के मद्देनजर सीमा पर सेना की तैयारी का जायजा लेने के लिए उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के मुख्यालय का जायजा लिया.

रक्षा सूत्रों ने कहा, "इसके अलावा, विचार-विमर्श के दौरान उत्तरी कमान प्रमुख तथा जम्मू एवं कश्मीर में तैनात तीनों सेना के कमांडर उपस्थित थे."

उन्होंने कहा कि जनरल सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तत्ता पानी, लीपा घाटी, भीमबेर तथा काएल में आतंकवादियों के सात लॉन्च पैडों को तबाह करने वाले जवानों व अधिकारियों की व्यक्तिगत रूप से खुलकर प्रशंसा की.

एक सूत्र ने कहा, "सेना प्रमुख ने सैनिकों की तैयारी का जायजा लेने के लिए पश्चिमी कमान का भी दौरा किया."

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment