हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, JK के अखनूर में तोड़ा सीजफायर

Last Updated 30 Sep 2016 10:04:07 AM IST

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के अखनूर जिले में नियंत्रण रेखा पर फिर से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुये गोलीबारी की.


(फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने सितंबर माह के दौरान यह पांचवी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जबकि पिछले 36 घंटों में यह तीसरा संघर्षविराम उल्लंघन है.   

जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी की ओर से रात को छोटे हथियारों से नियंत्रण रेखा में जम्मू जिले के पल्लनवाला, चपरियाल और समनाम इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी.’’

उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी रात करीब साढ़े बारह बजे शुर की गयी, जबकि देर रात डेढ़ बजे समाप्त हो गयी.

उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में कोई भी हताहत अथवा घायल नहीं हुआ है.

पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को मेंढर क्षेत्र के बोलनोई इलाके में गोलीबारी की थी.

पाकिस्तानी सेना ने इससे पहले 28 सितंबर को युद्धविराम का उल्लंघन करते हुये नियंत्रण रेखा में पुंछ सेक्टर के सब्जियान इलाके में भारतीय सेना चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी.

इससे पहले छह सितंबर को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में सेना की चौकियों पर गोलीबारी की थी. दो सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुये अखनूर सेक्टर में सेना की चौकियों पर गोलबारी की थी.

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल पाकिस्तान की ओर से सीमा पार गोलीबारी करने की 405 घटनाओं में 16 नागरिकों की मौत हो गयी थी और 71 लोग घायल हुये थे. 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment