LoC पर स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने बुलाई CCS की बैठक

Last Updated 30 Sep 2016 09:18:53 AM IST

लक्षित हमलों के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को हालात की समीक्षा करने की संभावना है.


(फाइल फोटो)

सूत्रों ने बताया कि तनाव बढ़ने के मद्देनजर मोदी जमीन पर हालात की समीक्षा कर सकते हैं.

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने कोई हमला नहीं किया, हालांकि उसके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है.

भारत ने अपनी तरह की पहली कार्रवाई में 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित सात आतंकी ठिकानों पर निशाना साधकर (सर्जिकल) हमले किए.

सेना का कहना है कि उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे आतंकवादियों को ‘भारी नुकसान’ पहुंचाया. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी थी कि उरी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

पाकिस्तान ने भारत की ‘बिना उकसावे के की गई गोलीबारी’ को लेकर भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को समन किया था. पाकिस्तान ने कहा कि गोलीबारी में उसके दो जवान मारे गए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment