पाकिस्तान के लिए यह एक कड़ा संदेश है : सोनिया

Last Updated 30 Sep 2016 06:18:23 AM IST

आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में मोदी सरकार को अपनी पार्टी के समर्थन की पेशकश करते हुए सोनिया ने एक बयान में कहा, ‘यह पाक के लिए एक कड़ा संदेश है’


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करके भारतीय सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार की गई सर्जिकल कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष के आवास 10 जनपथ पर जाकर उन्हें यह जानकारी दी.

उधर, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में सरकार को अपनी पार्टी के समर्थन की पेशकश करते हुए सोनिया ने एक बयान में कहा, ‘यह एक कड़ा संदेश है जो आगे और घुसपैठ तथा हमारे सुरक्षाबलों और हमारे लोगों पर हमलों को रोकने के हमारे देश के संकल्प को दर्शाता है.’

सोनिया ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी ढांचों को नष्ट करे जिसका उसने समर्थन किया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment