भारत के पास है सर्जिकल ऑपरेशन का पुख्ता सबूत: सूत्र

Last Updated 29 Sep 2016 03:49:22 PM IST

भारत के पास पाकिस्तान की सीमा में घुसकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के पुख्ता सबूत हैं.


(फाइल फोटो)

महानिदेशक मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार सुबह खुलासा किया कि बुधवार रात भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सर्जिकल अटैक कर भारी क्षति पहुंचाई है.

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस ऑपरेशन की वीडियोग्रोफी हुई है. ड्रोन से पूरे ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग की गई है. इस फुटेज को कब जारी किया जाए इसका फैसला सरकार करेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीजीएमओ दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

वहीं पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के इस दावे को मनगढंत करार दिया है. पाकिस्तान ने कहा कि सीमापार की गोलीबारी को लक्षित हमला करार देकर भारत मीडिया में सनसनी पैदा करने की ‘कोशिश’ कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि सेना की कार्रवाई जम्मू और कश्मीर में भारतीय जवानों पर किए गए आतंकवादी हमले के 11 दिन बाद की गई है. उरी आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके लेकर पूरा देश गुस्से में हैं और सरकार पर पाकिस्तान के साथ सख्ती से पेश आने का दबाव है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment