सर्जिकल हमला: पाकिस्तानी सीमा से लगे पंजाब के गांवों को खाली करने का आदेश

Last Updated 29 Sep 2016 03:28:08 PM IST

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गुरुवार को भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है.


पंजाब के गांवों को खाली करने का आदेश (फाइल फोटो)

सीमा पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के गांवों को सरकार ने खाली करने का आदेश जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास के सीमाई क्षेत्रों के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

ऐसी खबरें हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री का निर्देश मिलने के बाद पंजाब सरकार ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा से लगे दस किलोमीटर इलाके के गांवों को खाली करने का आदेश दिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस बारे में गुरुवार को एक बैठक भी बुलाई है.

पंजाब की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगी है, जिसकी निगरानी अर्धसैनिक बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) करता है.

सीमाई राज्य होने के कारण पाकिस्तान के साथ वर्ष 1965 और 1971 के दोनों ही युद्धों में पंजाब में ही सर्वाधिक गतिविधियां देखी गई थीं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment