Video: भारतीय सेना का करारा जवाब, PoK में घुसकर मारे कई आतंकी, बौखलाया पाकिस्तान

Last Updated 29 Sep 2016 12:08:58 PM IST

उरी हमले के बाद भारत ने अपने जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को मारकर लिया है.


लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने गुरुवार को यह खुलासा किया कि भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सर्जिकल स्ट्राइक की है.

डीजीएमओ और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना ने कल (बुधवार) देर रात एलओसी को पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक की.

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना को सटीक खबर मिली थी कि पाकिस्तान के जरिए आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. इसके बाद सेना ने पीओके में मौजूद आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर हमला किया. घुसपैठ से पहले ही सर्जिकल स्ट्राइक में इन लॉन्चिंग पैड को बर्बाद कर दिया गया. इसमें कई आतंकी भी मारे गए हैं.

डीजीएमओ ने कहा, ‘‘घुसपैठ में तेजी आई है, आतंकवादियों को हम नियंत्रण रेखा पर सक्रिय होने की इजाजत नहीं दे सकते.’’

उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान की सेना के साथ सर्जिकल हमलों की जानकारी साझा की.

डीजीएमओ ने कहा, ‘‘आतंक के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान से सहयोग की उम्मीद है.’’

उन्होंने कहा, भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति के लिए तैयार, फिलहाल आगे और अभियान की योजना नहीं है.

संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप भी मौजूद थे.

भारतीय सेना के इस अभियान के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, "हमारी शांति को कमजोरी ना समझा जाए. हम अपने देश की सुरक्षा करने में सक्षम हैं. हम लोग इस सर्जिकल हमले की कड़ी निंदा करते हैं. पड़ोसी देश से अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश को प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए."

 

 

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment