मानहानि मामला: गुवाहाटी की कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, RSS पर बोला हमला

Last Updated 29 Sep 2016 11:22:37 AM IST

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी आपराधिक मानहानी के एक मामले में गुरुवार को गुवाहाटी की एक अदालत में पेश हुए.


कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कहा, 'मुझे गरीबों और जरूरतमंद लोगों से दूर करने के लिए ये केस दर्ज किया गया है. मेरी लड़ाई किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और गरीबों के लिए है. ये लोग मुझ पर चाहे जितने केस लगाएं लेकिन मेरी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.'

उन्होंने कहा, 'आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ने की विचारधारा है और मेरी लड़ाई इसी विचारधारा से है.'

साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही आए हैं.

मालूम हो कि आरएसएस स्‍वयंसेवक अंजन बोरा ने पिछले साल राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था.

कामरूप के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कई गवाहों के बयान के बाद राहुल गांधी को 29 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment